46 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

संवाद सहयोगी गुमला वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसानों के विकास के लिए पू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:35 PM (IST)
46 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण
46 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

संवाद सहयोगी, गुमला : वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसानों के विकास के लिए पूंजी जरुरी है। केसीसी किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। लेकिन केसीसी ऋण में विलंब होने के कारण किसान लाभ से वंचित रह जाते हैं। वे शनिवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम अंतर्गत क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत ऋण सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऋण की स्वीकृत होने से उत्पादन तथा परिणाम का मूल्यांकन करना भी अनिवार्य है। इसी तरह जिला प्रशासन को भी लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के दिए जाने वाले लाभ का मूल्यांकन करना चाहिए। जिसके आधार पर योजनाओं का चयन सफलतापूर्वक हो सके। इसके साथ ही उन्होंने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत वितरित होने वाले परिसंपत्तियों का उपयोग संबंधित कार्यों में ही करने पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से आज कुल 46 करोड़ 36 लाख 67 हजार 250 रूपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लाभुकों के बीच ऋण एवं परिसंपत्ति वितरण कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। कृषकों को उनके कृषक कार्यों को सुगमतापूर्वक संपादित करने के लिए कृषि उपयोगी यंत्रों एवं केसीसी ऋण का लाभ दिया जा रहा है, ताकि कृषक समय पर फसलों को उपजाकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें। उन्होंने आगे कहा कि जिस कार्य के लिए आपको ऋण अथवा परिसंपत्ति प्रदान किया जा रहा है, उस कार्य में ही इनका भरपूर उपयोग कर योजनाओं का अधिक लाभ लें। इस मौके पर कुल 46 करोड़ 36 लाख 67 हजार 250 रूपये के परिसंपत्तियों का वितरण कराया गया। बैंकों द्वारा 18 व जिला प्रशासन द्वारा 17, कुल 35 स्टाल लगाए गए थे। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्टॉल में 10 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 08 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड जांच भी कराया गया।

मौके पर उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, परियोजना निदेशक इंदु गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, एलडीएम गुमला राजीव कुमार, राज्य स्तरीय बैंक समिति के संयोजक गणेश टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी