पोकला स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को ले अधिकारियों को सौंपा मांग पत्र

संवाद सूत्र कामडारा (गुमला) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के पीएसी मेंबर पूर्व विधायक रामकुमार पाह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:39 PM (IST)
पोकला स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को ले अधिकारियों को सौंपा मांग पत्र
पोकला स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को ले अधिकारियों को सौंपा मांग पत्र

संवाद सूत्र, कामडारा (गुमला): रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के पीएसी मेंबर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन और रांची रेलवे बोर्ड अधिकारी एडीआरएम गुप्ता, एडीसीएम अविनाश कुमार, सीनियर डीसीएम कुलदीप सिंह, असिस्टेंट एलेक्ट्रिकल शैलेन्द्र कुमार गुरुवार को पोकला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने आए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कामडारा प्रखंड के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और पोकला रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की। रांची रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के पीएससी मेंबर ने दिन के लगभग एक बजे पोकला रेलवे स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले यात्रियों की सुविधा के लिए बने शेड, शौचालय, पानी, बिजली आदि व्यवस्था का अवलोकन किया। आवश्यकताओं के लिए जानकारी हासिल की। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के पोकला आने की सूचना पर प्रखंड के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व समाजसेवियों की टीम पोकला रेलवे स्टेशन पहुंचे और पोकला रेलवे स्टेशन में हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए मांगपत्र सौंपा। कहा कि कोरोना काल लाकडाउन के पूर्व दोनों एक्सप्रेस पोकला में रुकती थी। लाकडाउन अनलोक के बाद ठहराव नहीं होने से सिसई, तोरपा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को ट्रेनों पर लंबी दूरी की सफर करने के लिए परेशानी हो रही है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने 10 नवंबर तक एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित नहीं होने पर ट्रैक को जाम कर यातायात प्रभावित करने की चेतावनी दी। मांग पत्र सौंपने वालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रौशन बरवा, जिप सदस्य सुनीता तोपनो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बड़ाईक तारकेश्वर सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत गुड़िया, विधायक प्रतिनिधि जोन फेडरिक तोपनों, पप्पू होता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी