विपरीत परिस्थितियों में भी चिकित्सा कर्मियों ने की है सेवा : किसलय

संवाद सूत्र गुमला प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा है कि कोरोना काल में चिकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:28 PM (IST)
विपरीत परिस्थितियों में भी चिकित्सा कर्मियों ने की है  सेवा :  किसलय
विपरीत परिस्थितियों में भी चिकित्सा कर्मियों ने की है सेवा : किसलय

संवाद सूत्र, गुमला : प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा है कि कोरोना काल में चिकित्सा कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी मानव सेवा कर अपनी जिम्मेवारी निभायी है। चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मियों का हम ऋणी है। उनके सहयोग से ही देश में कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार किया है इसके लिए भी हम चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मियों का आभार प्रकट करते हैं। कोरोना रोधी टीकाकरण के सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने पर जिला भाजयुमो द्वारा गुरुवार को गुमला सदर अस्पताल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने भावपूर्ण कथा सुनाते हुए लोगों से नि:स्वार्थ भाव से आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। कहा कि हीरा चुनने नहीं बल्कि हीरा बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सीएस डा.राजू कच्छप सहित सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया। सीएस डा.राजू कच्छप ने कहा कि जिला में टीकाकरण का रफ्तार कम है। सामूहिक रूप से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष अनूप अधिकारी, महामंत्री मिशिर कुजूर,आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन संदीप प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक चंद्र उरांव ने किया। कार्यक्रम में सविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, राधेश्याम कुशवाहा, यशवंत सिंह, भोला चौधरी , निर्मल गोयल , शकुंतला उरांव , निर्मल सिंह, , संजीव गुप्ता, सोनी रीता ,विकास सिंह, नितेश गुप्ता,राजकुमार सिंह, रामशंकर पांडेय, दिलीप साहु, नीरज सिंह, गणेश साहू,अनूप साहू, मनमोहन प्रसाद, राजेश सिंह, अमर सोनी , विवेक जायसवाल , सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी