सड़क चौड़ीकरण को लेकर पेड़ों की कटाई शुरू

संवाद सूत्र भरनो(गुमला) एनएच 23 रांची -गुमला मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को गुमला जिला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:36 PM (IST)
सड़क चौड़ीकरण को लेकर पेड़ों की कटाई शुरू
सड़क चौड़ीकरण को लेकर पेड़ों की कटाई शुरू

संवाद सूत्र भरनो(गुमला): एनएच 23 रांची -गुमला मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को गुमला जिला के बार्डर भरनो स्थित पलमा डिपा के समीप सड़क निर्माण करने वाले आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एनएचआई और वन विभाग गुमला के टीम की मौजूदगी में एनएच के किनारे नंबरिग किए गए लगभग 12000 पेड़ की कटाई शुरु कर दिया। वनपाल गुमला एंथोनी लकड़ा ने बताया कि एनएच 23 चौड़ीकरण को लेकर कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा एनएच किनारे के सभी पेड़ों का सबसे पहले नंबरिग किया गया, उसके बाद वन प्रमंडल गुमला से इन सभी पेड़ो का एनओसी लेकर सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद बुधवार से सड़क के किनारे कि पेड़ों की कटाई शुरू की गई है।कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कराने में भरनो से गुमला तक में लगभग 12 हजार हरे भरे पेडों की कटाई की जाएगी। वनपाल ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में जितने भी पेड़ काटे जा रहे हैं उसका वन विभाग गुमला को आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रेवेन्यू जमा करेंगे। जितने भी हरे भरे पेड़ काटे जाएंगे उसका 4 गुना पेड़ ठेकेदार को किसी दूसरे स्थान पर लगाना पड़ेगा, यह नियम है। निर्माण कार्य में जितना भी पेड़ काटा जा रहा है सभी को मार्किंग किया जा रहा है और इसका लंबाई और चौड़ाई लिखकर कौन-कौन प्रजाति के पेड़ काटे जा रहे हैं इन सब का वन रक्षियों के द्वारा सूची भी बनाई जा रही है। अभी यह पेड़ कटाई लगातार चलेगी जो भरनो के पालमा डिपा से शुरू होकर गुमला तक कटेगी। वनरक्षी हेमराज उरांव,चंद्रेश चरण उरांव, योगिता कुमारी,आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के राहुल सिंह,नीतीश कुमार,प्रभात कुमार सहित एनएचआई के कर्मी की मौजूदगी में पेड़ की कटाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी