कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सदर अस्पताल में अलर्ट

संवाद सूत्र गुमला कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए गुमला जिला में दूसरी लहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:49 PM (IST)
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सदर अस्पताल में अलर्ट
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सदर अस्पताल में अलर्ट

संवाद सूत्र, गुमला : कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए गुमला जिला में दूसरी लहर के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। लिहाजा गुमला सदर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गया है। प्रत्येक बेड पर पाइपलाइन से आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। सदर अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड, बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाए गए हैं। रिजर्व में नए भवन में सुरक्षित रखे गए हैं। इसके बावजूद रांची में कोविड के आ रहे पाजिटिव केस के बाद सिविल सर्जन डा.राजू कच्छप ने गुमला जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। अस्पताल उपाधीक्षक डा.आनंद किशोर उरांव ने भी अस्पताल के कर्मियों को संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अलर्ट रहने और सावधानी बरतने क निर्देश दिया है। रोगियों को इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देने की बात कही है।

बगैर मास्क के सदर अस्पताल में प्रवेश पर लगी रोग

गुमला सदर अस्पताल में बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान बिना मास्क वाले लोगों को गेट पर ही रोक दे रहे हैं मजबूर उन्हें मास्क खरीद कर लगाना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल गेट पर लगे सेनेटाइजर बाक्स अभी अनुपयोगी हो गया है। इस ओर अस्पताल प्रबंधक का ध्यान नहीं है। लेकिन मास्क के बिना अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

डेढ़ सौ सैंपल का किया गया कोविड जांच

सदर अस्पताल गुमला के कोविड लैग में सोमवार को लगभग डेढ़ सौ लोगों का कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया। लैब टेकनिशियन मो.रिजवान ने बताया कि सदर अस्पताल के लैब में सोमवार को एक सौ सैंपल का आरटीपीसीआर और 50 सैंपल का रैपिड जांच किया गया। जिसमें एक भी संक्रमित नहीं पाए गए। सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया।

chat bot
आपका साथी