जिले के सभी पंचायतों में हो रहा है खेल मैदान का निर्माण

संवाद सहयोगीगुमला खेल नगरी के रुप में जाना जाने वाला गुमला जिला के युवाओं में खेल के प्रति रु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST)
जिले के सभी पंचायतों में हो रहा है खेल मैदान का निर्माण
जिले के सभी पंचायतों में हो रहा है खेल मैदान का निर्माण

संवाद सहयोगी,गुमला: खेल नगरी के रुप में जाना जाने वाला गुमला जिला के युवाओं में खेल के प्रति रुझान है। गांवों में अलग अलग प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन कर खेल को न केवल बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि युवा खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा रहे हैं। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में जिला के अधिकारी भी पीछे नहीं है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना से जिला के सभी पंचायतों में एक एक खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। ताकि गांव के खिलाड़ियों को खेल के मैदान के लिए परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। पंचायत में ही नियमित रुप से खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर नियमित रुप से खिलाड़ी अभ्यास कर सके। पंचायत में बनने वाले खेल मैदान की लागत 2.29 लाख रुपया है। पंचायतों में इस योजना को लेकर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा भी सक्रिय रुप से रुचि ले रहे हैं। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द समाप्त करने का न केवल निर्देश दिया है बल्कि नियमित रुप से अधिकारियों को मैदान का निरीक्षण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया है। यही कारण है कि इस वर्ष रायडीह में आठ, भरनो में छह, चैनपुर में तीन, गुमला में पांच और पालकोट में एक कुल 23 मैदान निर्माण का कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है। जिला में कुल 159 लक्ष्य के विरुद्ध 150 मैदान का निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। जिला के चैनपुर प्रखंड में 10, भरनो में 12, डुमरी में नौ, गुमला में 25, जारी में 5, रायडीह में 13, सिसई में 18, बसिया में 15, घाघरा में 18,कामडारा में 10, पालकोट में 14, बिशुनुपर में 10 खेल मैदान का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं का निर्माण जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी