बम्हनी गांव की टीम ने किया नदी टोली को पराजित

संवाद सूत्र चैनपुर (गुमला) चैनपुर के लुथरन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आठ दिवसीय भूषण ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 09:54 PM (IST)
बम्हनी गांव की टीम ने किया नदी टोली को पराजित
बम्हनी गांव की टीम ने किया नदी टोली को पराजित

संवाद सूत्र, चैनपुर (गुमला) : चैनपुर के लुथरन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आठ दिवसीय भूषण तिर्की नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुकाबला चैनपुर नदी टोली बनाम बम्हनी गांव के बीच खेला गया, जिसमें जिसमें बम्हनी गांव की टीम ने पेनाल्टी में 2-0 से चैनपुर नदी टोली की टीम को पराजित कर खिताब में कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व भूषण तिर्की नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन चैनपुर के डीन फादर रजत एक्का व विशिष्ट अतिथि चैनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर डीन फादर रजत एक्का ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को इस तरह का अवसर देना सचमुच में अच्छा कदम है । खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपने जीवन को आगे ले जा सकते हैं। नेशनल टीम हो या फिर ओलंपिक आज ओलंपिक टीम में देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों से हमें सीख लेनी चाहिए। उनसे हमे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। विजेता व उपविजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। वही बेस्ट प्लेयर को भी कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया । मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष एफ्रेम टोप्पो , सुबल कुजूरस नवीन कुजूर, फरदीन्द लकड़ा, चोन्हस मिज, विनोद केरकेट्टा, निशांत रोनाल्डो टोप्पो, अनूप किडो, कृष्णा राम, जेम्स बारला, शांति प्रकाश, पुष्पा टोप्पो, वाल्टर कुजूर प्रकाश लाकड़ा, फरीद खान उर्फ मंगरा मियां, शाहिद हुसैन , रंजन झा, बजरंग कुमार सहित झामुमो प्रखंड कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी