सांसद ने किया स्वच्छता माह का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता गुमला कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर द्वारा गांधी जयंती के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 08:34 PM (IST)
सांसद ने किया स्वच्छता माह का हुआ शुभारंभ
सांसद ने किया स्वच्छता माह का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता, गुमला : कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने भारत के 75 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता माह का शुभारंभ करते हुए गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में सुदर्शन भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है आने वाले कुछ दिनों में इसका सुखद परिणाम और भी अच्छा देखने को मिलेगा क्योंकि भारत की जनता स्वच्छता के प्रति काफी जागरूक हो रही है एवं स्वच्छता के द्वारा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम में लोहरदगा के पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और यह स्वच्छता समाज से लेकर अनेक जगहों पर दिखाई दे रही है यह हमें कहने में खुशी हो रही है कि विदेशों में भी आज भारतीय स्वच्छता अभियान के चर्चा हो रही है यह काफी महत्वपूर्ण हैद्य इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक ने बताया कि यह में स्वच्छता माह के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र गुमला जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक नीरज कुमार, सुनील कुमार, अटल बिहारी तिवारी, निशा तिवारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, योगेश कुमार, प्रेम कुमार, राजू कुमार सिंह के साथ-साथ 35 कृषक भाई भाग ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी