162 टाना भगत परिवारों के लिए अतिरिक्त कमरा निर्माण की मिली स्वीकृति

जागरण संवाददाता गुमला जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकरण कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:29 PM (IST)
162 टाना भगत परिवारों के लिए अतिरिक्त कमरा निर्माण की मिली स्वीकृति
162 टाना भगत परिवारों के लिए अतिरिक्त कमरा निर्माण की मिली स्वीकृति

जागरण संवाददाता, गुमला : जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकरण कार्यकारिणी समिति की बैठक उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले में टाना भगत परिवार की कुल संख्या 1182 है। इन परिवारों की कुल जनसंख्या 7258 है। अबतक 389 टाना भगतों को निश्शुल्क रसीद वितरण किया गया है तथा 249 टाना भगत उत्तराधिकारी का दाखिल खारिज निष्पादित किया गया है। 529 टाना भगतों के बीच जमाबंदी मामलों का निष्पादन किया गया है। 162 परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक अतिरिक्त कमरा निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 12 अतिरिक्त कमरे को पूरा कर लिया गया है। 115 अतिरिक्त कमरों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। टाना भगत विकास प्राधिकरण के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि टाना भगतों को गौ पालन के लिए 41 शेड का निर्माण किया गया है।36 परिवारों के बीच 72 गाय का वितरण किया गया है। मनरेगा अंतर्गत कुल 140 टाना भगतों को लाभान्वित किया गया है। टाना भगत विकास प्राधिकरण की बैठक में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला में जतरा टाना भगत की प्रतिमा का निर्माण देवाकी डोम्बाटोली में टाना भगत सामुदायिक सांस्कृतिक भवन का निर्माण, पुगु में जतरा टाना भगत आवासीय कार्यालय का निर्माण, घाघरा प्रखण्ड के चडरी डीपा एवं बदरी पंचायत में पशु चिकित्सालय का निर्माण, घाघरा प्रखंड में दूध संग्रह केन्द्र निर्माण के संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। साथ ही सिसई, गुमला, बिशुनपुर एवं घाघरा प्रखंड में सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण का प्रस्ताव भी अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी