गरीब कल्याण अन्न योजना के दायरे में आने वालों को मिले लाभ : सुदर्शन

संवाद सूत्र चैनपुर ( गुमला) सांसद सुदर्शन भगत ने सोमवार को चैनपुर प्रखंड का दौरा किया और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:44 PM (IST)
गरीब कल्याण अन्न योजना के दायरे में आने वालों को मिले लाभ : सुदर्शन
गरीब कल्याण अन्न योजना के दायरे में आने वालों को मिले लाभ : सुदर्शन

संवाद सूत्र, चैनपुर ( गुमला) : सांसद सुदर्शन भगत ने सोमवार को चैनपुर प्रखंड का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं भी सुनी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत छतरपुर ग्राम में निशक्त और गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया । इसके पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया। सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री अनाज योजना के तहत छतरपुर से लेकर चैनपुर के सभी ग्रामों में निशक्त व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देते हुए इसका निश्शुल्क वितरण किया जाना है। सभी डीलरों से अनुरोध है की सरकारी आदेश का पालन करें अन्यथा उन्हे इस पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देने पर बाध्य होना पड़ेगा। जो व्यक्ति भी इस योजना के दायरे में आते हैं उनको इस योजना से वंचित नहीं रखा जा सकता हैं चाहे वह कार्ड धारी हो अन्यथा न हो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचाना डीलरों की जिम्मेवारी है। छतरपुर में कार्यक्रम के पश्चात सांसद बीडीओ शिशिर कुमार सिंह के साथ चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी हासिल की और वैक्सीनेशन सेंटर चैनपुर उच्च विद्यालय में जाकर कहा कि उनकी सरकार शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए ²ढ़संकल्पित है। इसमें आप सबों की भी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने चैनपुर में लगातार हो रहे हैं हाथियों के उत्पात पर कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि जिनका घर ध्वस्त हुआ है वह अपने घर दुरुस्त कर पाए । जहां तक रही मुआवजे की बात तो उसमें भी वे हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि कुरूमगढ़वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी गुमला से बात कर सभी की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से गुमला जिला सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, चैनपुर के प्रतिनिधि नीरज शर्मा , मंडल अध्यक्ष सह मुखिया मनोहर बड़ाईक, अरविद मौर्य , रवि रंजन कुमार अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी