जेपीएससी प्रायोगिता परीक्षा में कुल 5680 परीक्षार्थी होंगे शामिल आज

जागरण संवाददाता गुमला झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:10 PM (IST)
जेपीएससी प्रायोगिता परीक्षा में कुल 5680 परीक्षार्थी होंगे शामिल आज
जेपीएससी प्रायोगिता परीक्षा में कुल 5680 परीक्षार्थी होंगे शामिल आज

जागरण संवाददाता, गुमला : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा 19 सितंबर को 17 केंद्रों पर होनी है। इसमें कुल 5680 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों के100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। सभी चयनित परीक्षा केंद्रों में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सांख्यिकी दंडाधिकारी, वरीय दंडाधिकारी, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट सह उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा प्रारंभ से लेकर अंत तक के लिए वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति तथा परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे का संधारण किया गया है। 17 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में प्रारंभिक परीक्षा संपन्न होगी। प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तथा द्वितीय पाली दो बजे अपराह्न से 04 बजे अपराह्न तक होगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए परीक्षा की तिथि को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का आना शनिवार को शुरु हो गया है। परीक्षार्थी अपने सुविधा के अनुसार लॉज, होटल में ठहरने लगे है। इतना ही नहीं अपने -अपने सेंटर को भी परीक्षार्थी शनिवार को ही जाकर देख रहे है। ताकि रविवार को परीक्षा में वे समय से पहले पहुंच सके।

----

कोविड लक्षण वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग व्यवस्था :

जेपीएससी द्वारा परीक्षा के गाईडलाईन में दिए गए निर्देश के अनुसार किसी परीक्षा केंद्र में कोई अभ्यर्थी में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके परीक्षा में बैठने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित नहीं करना है। सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों, वीक्षकों व परीक्षा संचालन से संबंधित कर्मियों की जांच थर्मल स्कैनर से की जाएगी। प्रवेश द्वार पर ही सैनेटाईजेशन की व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी लोगों को परीक्षा केंद्र में मास्क पहनकर आना अनिवार्य है।

----

chat bot
आपका साथी