चैनपुर में टीकाकरण को लेकर 21 टीम कार्यरत

संवाद सूत्र चैनपुर (गुमला) प्रखंड के कौशल विकास केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. शि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:47 PM (IST)
चैनपुर में टीकाकरण को लेकर 21 टीम कार्यरत
चैनपुर में टीकाकरण को लेकर 21 टीम कार्यरत

संवाद सूत्र, चैनपुर (गुमला): प्रखंड के कौशल विकास केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. शिशिर कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजमोहन खलखो के संयुक्त बैठक में चैनपुर प्रखंड अंतर्गत हो रहे कोविड-19 का टीकाकरण एवं टेस्टिग का गहन समीक्षा की गई । चैनपुर प्रखंड में प्रतिदिन 21टीम कार्य कर रही है। सभी आंगनबाड़ी क्षेत्र में जाकर कैंप के माध्यम से टीकाकरण एवं टेस्टिग का कार्य किया जा रहा है। निर्देश दिया गया कि जिस गांव में टीकाकरण का कार्य कमजोर है वहां गांव में ही पहुंचकर टीकाकरण का कार्य करें। टीकाकरण के साथ साथ टेस्टिग का कार्य भी करना है और बाहर से आने वाले श्रमिकों का टेस्ट कराने के बाद में ही गांव में रहने का निर्देश दिया गया। चैनपुर प्रखंड के 10 पंचायत 83 गांव में अब तक 18 प्लस का टीकाकरण लगभग 7500 तथा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लगभग 9500 का टीकाकरण किया जा चुका है । चैनपुर प्रखंड के आधे से ज्यादा आबादी पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है और मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है। जिसके कारण हमारा टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है फिर भी सभी एएनएम , सीएचओ बीटीटी , सहिया एवं सेविका अच्छा काम कर रही है । बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राम कृष्णा ओहदार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय सुरीन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका कावेरी गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम विनय नायक सहित सभी एएनएम ,सीएचओ, बीटीटी एवं हेल्थ विभाग के सभी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी