1484 मामले राजस्व न्यायलयों में लंबित

जागरण संवाददाता गुमला राजस्व विभाग की बैठक उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:30 PM (IST)
1484 मामले राजस्व न्यायलयों में लंबित
1484 मामले राजस्व न्यायलयों में लंबित

जागरण संवाददाता, गुमला : राजस्व विभाग की बैठक उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आइटीडीए भवन के सभागार में की गई। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित एजेंडावार योजनाओं की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम आनलाईन म्यूटेशन के निष्पादित एवं लंबित मामलें की समीक्षा की गई। बताया गया कि अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में 10, कामडारा में 218, गुमला सदर में 6742, घाघरा में 1224, चैनपुर में 344, डुमरी में 80, पालकोट में 600, बसिया में 556, बिशुनपुर में 167, भरनो में 383, रायडीह में 384 तथा सिसई में 2400 म्यूटेशन के मामलें प्रतिवेदित हुए। इनमें से जारी प्रखंड में 06, कामडारा में 14, गुमला सदर में 339, घाघरा में 42, चैनपुर में 39, डुमरी 46, पालकोट में 44, बसिया में 44, बिशुनपुर में 14, भरनो में 42, रायडीह में 31 तथा सिसई में 140 म्यूटेशन संबंधी मामलें का निष्पादन नहीं हुआ है।

इसके साथ ही गुमला अंचल में 27.41, रायडीह में 16.01, घाघरा में 13.16, बिशुनपुर में 13.99, सिसई में 16.30, भरनो में 1.32, चैनपुर में 14.58, डुमरी में 2.38, जारी में 0.11, बसिया में 19.01 तथा कामडारा में 16.93 प्रतिशत ऑनलाईन रेट कलेक्शन किया गया है।

जिले के कुल 953 राजस्व ग्रामों से 871 राजस्व ग्रामों में डिजिटाईजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। केवल जारी तथा भरनो अंचल में क्रमश: 39 एवं 33 राजस्व ग्रामों में भू-अभिलेख डिजिटाईजेशन का काम लंबित है। जिले के विभिन्न अंचलों में तथा अपर समाहत्र्ता गुमला, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता बसिया/चैनपुर/ गुमला, अनुमण्डल पदाधिकारी बसिया/चैनपुर/गुमला के राजस्व न्यायालयों में कुल 2736 केस प्रतिवेदित हुए थे। जिसमें से 1252 लंबित राजस्व वाद का निष्पादन किया जा चुका है। 1484 मामलों का निष्पादन विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित है।

गुमला जिले में टाना भगत विकास प्राधिकार गठित है। प्राधिकार के द्वारा प्रतिवेदित सूचना के अनुसार टाना भगत परिवारों की कुल संख्या 1156 तथा टाना भगत परिवार की जनसंख्या 7052 प्रतिवेदित है। इसमें से 387 टाना भगत परिवार का निश्शुल्क रसीद निष्पादित है तथा टाना भगत के कुल उत्तराधिकारी दाखिल खारिज संबंधी 245 मामलें लंबित है।

chat bot
आपका साथी