स्थानीय राजनीति का भेंट चढ़ा सीरासीता का विकास

संवाद सहयोगीगुमला गुमला जिला का पर्यटन स्थल सीरासीता का विकास स्थानीय राजनीति का भेंट चढ़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:55 PM (IST)
स्थानीय राजनीति का भेंट चढ़ा सीरासीता का विकास
स्थानीय राजनीति का भेंट चढ़ा सीरासीता का विकास

संवाद सहयोगी,गुमला: गुमला जिला का पर्यटन स्थल सीरासीता का विकास स्थानीय राजनीति का भेंट चढ़ गया है। मांडर विधायक बंधु तिर्की द्वारा विधानसभा में सीरासीता के विकास के लिए आवाज उठाने पर आनन फानन में पर्यटन विभाग द्वारा 4.21 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दे दी। कैबिनेट से योजनाओं को स्वीकृत कराया गया। सीरासीता में सभी प्रकार की सुविधाओं को बहाल करने के लिए योजनाओं का टेंडर भी निकाला गया। गया लेकिन स्थानीय राजनीति के कारण योजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही विरोध के स्वर उभरने लगे। ग्रामीण अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं। गैर मजरुआ जमीन पर जहां विकास करना है वहां स्थानीय ग्रामीण यह तर्क दे रहे हैं कि विकास कार्य होने से प्राकृतिक सौंदर्य नहीं रहेगा।

जबकि विकास होने से लोगों को आवागमन बढ़ेगा। पर्यटन केा बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजी रोजगार के अवसर मिलेंगे। हालांकि योजना प्रारंभ हो इसके लिए विधायक बंधु तिर्की, धर्मगुरु बंधन तिग्गा, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, ठेकेदारों और अधिकारियों ने भी स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काम किया है।लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। ग्रामीण बहकावे में आकर कार्य में बाधक बन रहे हैं। इधर योजनाओं का प्रारंभ नहीं होने और ग्रामीणों का विरोध के बाद पर्यटन विभाग से वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्णय जिला योजना पदाधिकारी ने लिया है।

कोट

ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम किया गया है। अब केवल चार योजनाओं के क्रियान्वयन पर ग्रामीण आपत्ति जता रहे हैं। 15.20 लाख से ककडोलता कुंड का सौंदर्यीकरण,13.17 लाख से पीठा पखना का घेराबंदी और 24.73 लाख से ढकनी चुआं कुंड का सौंदर्यीकरण कार्य पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताया है। उनका कहना है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से मूल स्वरुप में परिवर्तन होगा। ग्रामीणों को समझाने का काम किया जा रहा है।

अमरेंद्र कुमार- कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल।

chat bot
आपका साथी