सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

संवाद सहयोगीगुमला सीबीसीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने परचम लहराया है। नामचीन विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:51 PM (IST)
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी,गुमला: सीबीसीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने परचम लहराया है। नामचीन विद्यालय की छात्रा टॉपर हुई है। डीएवी स्कूल गुमला की छात्रा शैलजा अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है। वहीं नोट्रडम स्कूल की छात्रा प्वाइंट अंक में थोड़ा पीछे रही है। नोट्रडम की निकिता रानी ने 98.2 अंक प्राप्त किया है। वहीं नवोदय विद्यालय की लकी कुमारी ने 92 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टापर बनी है।

डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में कुल 191 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 45 विद्यार्थियों ने नब्बे प्रतिशत से ज्यादा, 67 विद्यार्थियों ने अस्सी से नब्बे प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। 189 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। शैलजा अग्रवाल ने 98.6, प्रभात कुमार ने 98.2, जय कुमार ने 97.6, हर्ष यादव ने 97, पीयूष अग्रवाल ने 97, रजनीश कुमार ने 97, ऐशमन्या निशि ने 96.8, अपर्णा कुमारी ने 96.8, आयुष कुमार ने 96.8, वंशिका मालानी ने 96.8, रितुल शेखर ने 95.8, विधि अग्रवाल ने 95.8, दीप बनर्जी ने 95.6, निष्ठा निष्ठ ने 95.2, हर्षित राज ने 95, सलिल लकड़ा ने 94.8, स्वास्तिक प्रसाद ने 94.6, आतिफ नवाब ने 94.4, कृष कुमार गुप्ता ने 94.4, निखिल राज ने 94.4, अभिजीत गुप्ता ने 94, राहुल कुमार ने 93.8, अविनाश लकड़ा ने 93.4, अर्पण कुमार ने 93.2, बजरंग साहु ने 93.2, मोहम्मद तल्हा ने 93.2, सौम्या गुप्ता ने 93.2, आयुष सोनी ने 93, अनुष्का श्री ने 92.8, पीयूष राज ने 92.8, निधि साहू ने 92.4, आशुतोष कुमार साहू ने 92.2, एनी लकड़ा ने 92, शिवम कुमार साहू ने 92, अमन अग्रवाल ने 91.8, रूचि कुमारी ने 91.8, स्नेहा कुमारी ने 91.6, वसुंधरा आर्या ने 91.6, हर्ष कुमार सोनी ने 91, आशी गुप्ता ने 90.4, शुभंकन सौम्य ने 90.4, आर्यन राज बड़ाइक ने 90.2, अभिषेक राज ने 90, अर्पित उरांव ने 90, गौरव पांडेय ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य पवित्र कुमार मोहंती ,कक्षाचार्यों अभिजीत झा, श्रीमती संजुक्ता खटवा, रोहित कुमार सुतार, आशीष कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद लाल, मिथिलेश कुमार दुबे, रमाकांत त्रिपाठी आदि ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

नोट्रडम स्कूल के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यालय की निकिता रानी ने 98.2 अंक प्राप्त किया। मेहुल कुमार 96, मदीहा शकील 96, अंजनी जायसवाल 95.4, श्रीहर्ष मिश्रा 95.4, रमन प्रसाद 95.2, प्रतियुश चौरसिया 95, हर्ष राज 94.8, ईशा घोष 94.6, ऋषव किडो 94.6, आंचल कुमारी 94.4, अथर्व जायसवाल 94.2, पेनियल बखला 94, अंजु तिर्की 93.8, ऋषभ राज 93.8,श्रेया सिंह 93.8, जारा महरीन 93.6, कमल साहु 93.4,आयुष सोनी 93.4, अंकिता कुमारी 93, निशांत राज 92.8, मो. आकिब आलम 92.6, खुशी कुमारी 92.6, नुपूर नेहा 92.6, अंशु गुप्ता 92.4, अनुग्रहित कुजूर 92, निशि किरण कुजूर 91.8, अमर उजाला मिज 91.2, नयन साहु 90.4, रोबिन एक्का 90.4, आस्था प्रकाश सिंह 90 फिसद अंक प्राप्त किया है।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सचिन सिंह 95.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसी तरह सोनाली कुमारी 95.2, अमीषा मेटे 95 फीसद, पल्लवी कुमारी सिंह 93.2, अक्षय कुमार साहू 91.6, अमन कुमार91.4,अदिति गुप्ता 91.4, स्नेहा सोनी 91.4 अंक प्रापत हुए हैँ। सुष्मिता रानी को

89.4, सृष्टि बड़ाईक 83 , शिवानी कुमारी 82.4 ,विमीत तिग्गा 82, प्रवीण कुमार 81.2 ,रितिक रंजन 80.6, विद्या कुमारी 80.6 , सुष्मिता कुमारी 80.2 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। को प्राप्त हुए। विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक रामविलास साहू , अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह , उपाध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, प्रमोद कुमार साबु , सचिव अमृत कुमार मेटे , सह सचिव प्रभात कुमार दास , कोषाध्यक्ष राम किशोर रजक ,गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार , प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाठक ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का सीबीएसई के 10 वी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पारस सिंह और लकी कुमारी 92 फीसद अंक प्राप्त किया है। कौशल कांत 91.4 ,अमन कुमार 90.8 , अनुष्का कुमारी 89.4 , अक्षय ने 87.8 प्रतिशत प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य डा. विश्वनाथ खिलर ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

केंद्रीय विद्यालय गुमला का भी परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की महविश कमर ने 94.6,समीक्षा कुमारी ने 93.8,सिद्धार्थ कुमार ठाकुर ने 92.2, तलहा कशीफ 91.4, अनूपा लकड़ा 91,नुपूर मिज ने 90.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। कुल 53 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी