गुमला से रांची के लिए 140 रुपये नया किराया हुआ तय

फोटो 12 जागरण संवाददाता गुमला सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द एवं जिला परिवहन पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:04 PM (IST)
गुमला से रांची के लिए 140 रुपये नया किराया हुआ तय
गुमला से रांची के लिए 140 रुपये नया किराया हुआ तय

फोटो : 12

जागरण संवाददाता, गुमला : सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ की संयुक्त अध्यक्षता में वाहन भाड़ा में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के फलस्वरूप बस एसोसिएशन एवं आटो एसोसिएशन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक संपन्न हुई। बस एसोसिएशन एवं आटो एसोसिएशन के साथ बैठक में मुख्य रूप से कोविड के मद्देनजर यात्रियों को फेस मास्क कवर, सैनिटाइजर का निश्चित रूप से उपयोग करना तथा विभिन्न रूटों, स्थलों का वाहन किराया दर निर्धारित किया गया। बैठक में कोविड-19 के बढ़ते स्वभाव को देखते हुए वाहन चालकों,सहचालकों,सदस्यों को निश्चित रूप से कोविड-19 का वैक्सीन लगाकर की वाहन परिचालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में वाहन में चढ़ने वाले सभी यात्रियों को फेस कवर,मास्क लगाने के उपरांत ही यात्रा की सहमति देने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड में छह अगस्त 2021 को कोविड वैक्सीन जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वैक्सीनेशन से छूटे सभी चालकों,सहचालकों को वैक्सीन दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ, जिला परियोजना समन्वयक (एसबीसीसी) अपूर्वा सेन, सड़क सुरक्षा के मैनेजर कुमार प्रभास, आइटी असिस्टेंट मंटू रवानी, प्रणय कांशी व अन्य उपस्थित थे।

----

निर्धारित नया किराया दर

गुमला से जशपुर - 90 रुपये

गुमला से रांची - 140 रुपये

गुमला से सिमडेगा - 120 रुपये

गुमला से पटना नन एसी - सीटिग 650 एवं स्लीपर 700 रुपये

गुमला से पटना एसी - सीटिग 750 एवं स्लीपर 800 रुपए

chat bot
आपका साथी