लगातर हो रही बारिश में कई घर हुए ध्वस्त, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र भरनो (गुमला)- प्रखंड में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:28 PM (IST)
लगातर हो रही बारिश में कई घर हुए ध्वस्त, ग्रामीण परेशान
लगातर हो रही बारिश में कई घर हुए ध्वस्त, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र भरनो (गुमला):- प्रखंड में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई ग्रामीणों का कच्चा मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें तुरिअम्बा पंचायत अंतर्गत परसा गांव निवासी मीर जावेद का मकान एक साइड गिर गया है जिससे सड़क पर दीवार की मिट्टी गिरने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है,वहीं भरनो टंगराटोली निवासी भूखा उरांव के घर की चारदीवारी टूटकर गिर गई है। भरनो हरिजन मोहल्ला निवासी गौतम कुमार राम का कच्चा मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है। परसा निवासी मीर जावेद ने बताया कि इस साल हो रही लगातार बारिश में घर गिर गया है जिससे उनलोगों को रहने के लिए भी काफी दिक्कत हो रही है, सभी भुक्तभोगियों द्वारा घर गिरने को लेकर अंचल कार्यालय भरनो में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाने की बात बताई है। हालांकि इस लगातार बारिश के कारण प्रखंड के किसान अपनी खेती बाड़ी का कार्य भी कर रहें हैं, इस बारिश से लगभग 50 प्रतिशत किसानों का रोपा पूरा हो जाएगा। इस दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने से कुआं तालाब और खेत भी पूरे सबाब पर है। प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में खेतों में बारिश का पानी लबालब भर गया जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।तो दूसरी तरह कई ग्रामीणों का घर मे गिरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उनके समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। सीओ संजीव कुमार ने बताया कि जिनके मकान बरसात में क्षतिग्रस्त हुए हैं। वे लोग अंचल कार्यालय भरनो में आवेदन दें उसकी जांच कर प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपदा प्रबंधन मद से मुआवजा दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी