तीसरी लहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

संवाद सहयोगी गुमला कोरोना के तीसरी लहर से बचाव उचित प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:17 PM (IST)
तीसरी लहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
तीसरी लहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

संवाद सहयोगी, गुमला : कोरोना के तीसरी लहर से बचाव उचित प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने तीसरी लहर से बचाव के लिए न केवल अधिकारियों को निर्देश दिया है बल्कि पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने स्वंयसेवी संस्था, सामाजिक संस्था से भी समन्वय बनाकर तीसरी लहर के खतरों से लोगों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सदर अस्पताल सहित अन्य सभी रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का फायर सेफ्टी आडिट एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने फायर फाइटिग

इक्वीपमेंट पर्याप्त मात्रा में रखने और उसका संचालन का प्रशिक्षण कर्मियों को देने का निर्देश दिया है।सीएचओ काउंसलर को प्रत्येक दिन 20 कोरोना पाजिटिव मरीजों का काउंसलिग करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी करने का भी निर्देश दिया है। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का भी निर्देश दिया है। अपर समाहर्ता ने बताया कि छह चिकित्सकों को आइसीयू आपरेट करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सदर अस्पताल में 105 आक्सीजन सिलिडर और प्रखंडों में 68 आक्सीजन सिलिडर की उपलब्धता है। जिला में 329 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वितरित कर दिया गया है।

भरनो में चला मास्क जांच अभियान

संवाद सूत्र भरनो(गुमला): कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका को लेकर अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने भरनो पुलिस के सहयोग से ब्लॉक चौक भरनो के समीप मास्क चेकिग अभियान चलाया।इस जांच अभियान के दौरान सड़क पर चलने वाले तमाम लोगों व वाहनों पर चलने वाले लोगों का मास्क चेकिग किया। सीओ ने आवश्यक रूप से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी मौके पर अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में मास्क और शारीरिक दूरी को लेकर आम लोगों में लापरवाही बढ़ती जा रही है,लोग कोरोना के तीसरी लहर से बेखौफ हैं,जबकि देशभर में कोरोना को लेकर तीसरे लहर की बातें सामने आ रही हैं

chat bot
आपका साथी