अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह

जागरण संवाददाता गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:47 PM (IST)
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह

जागरण संवाददाता, गुमला : उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्य झंडोत्तोलन समारोह सहित अन्य प्रमुख कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। महात्मा गांधी पार्क, बिरसा मुंडा पार्क, टावर चौक एवं कचहरी मोड़ स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण किया जाएगा। झंडोत्तोलन के मुख्य समारोह में शहीद नयमन कुजूर के परिवार के सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वैष्विक महामारी कोविड-19 में फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में कार्य करने वाले चिकित्साकर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी एवं कोविड महामारी से स्वस्थ होने वाले बुजुर्ग महिला-पुरूष को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का पूर्वाभ्यास 8 अगस्त से 12 अगस्त तक तथा फाईनल परेड का रिहर्सल 13 अगस्त को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित होगा। परेड पूर्वाभ्यास नौ बजे से 11 तक किया जाएगा। स्टेडियम के झंडोत्तोलन स्थल की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, सजावट आदि की व्यवस्था भवन निर्माण प्रमंडल एवं जिला नजारत को दिया गया है। झंडोत्तोलन समारोह में राष्ट्रीय गान एवं बैंड बाजा की व्यवस्था का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। वैश्विक महामारी कोविड को देखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी तरह का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।बैठक में उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अम्बष्ठ, सिविल सर्जन डा. विजया भेंगरा, अपर समाहत्र्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेन्द्र पांडेय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी