शहर में जगह-जगह है जल जमाव

संवाद सहयोगीगुमला गुमला शहर में जगह-जगह जल जमाव होने से कई मुहल्लों की स्थिति नारकीय ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:33 PM (IST)
शहर में जगह-जगह है जल जमाव
शहर में जगह-जगह है जल जमाव

संवाद सहयोगी,गुमला: गुमला शहर में जगह-जगह जल जमाव होने से कई मुहल्लों की स्थिति नारकीय हो गई है। लगातार होती बारिश और बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर भी पानी कई दिनों से जमा है तो लोगों के घरों में भी प्रवेश करने से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। लोग परेशान हैं। शिकायत भी करें तो किससे। नाली कचरों से भरी है । पूरी तरह जाम है। बारिश का पानी सड़कों पर, नालियों में लबालब भरा है। निकास नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर रहा है। गुमला के रश्मि नगर के लोग बारिश के आते ही परेशान हो जाते हैं। पिछले वर्ष की याद ताजा हो जाती है और अब वे इसे अपनी नियति मान चुके हैं कि हर वर्ष बरसात के दिनों में इन्हें तरह जल जमाव की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। रश्मि नगर की रहने वाली स्थापना कार्यालय में कार्य करने वाली अजीता कुजूर बताती हैं कि बारिश होने पर पूरा मुहल्ला में जगह जगह जल जमाव हो जाता है। ऐसे में घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद से कई बार अनुरोध किया जा चुका है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में जल जमाव का मुख्य कारण बेतरतीब तरीके से बनाए गए सड़क और नाली का निर्माण है। निर्माण में तकनीकी पहलूओं पर बिना ध्यान दिए ही निर्माण का कार्य किया जाता है । इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इसी तरह की समस्या से शहर के हरिओम कालानी, डीएसपी रोड, रजा कालानी, उस्ताद मोहल्ल आदि मोहल्लों के लोगों को जूझना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी