बीपीओ के खिलाफ मिली शिकायत के विरुद्ध अधिकारियों की टीम ने की जांच

संवाद सूत्र भरनो (गुमला) भरनो बीडीओ नीतू सिंह द्वारा प्रखंड के दुडिया करौंदजोरकरंजआत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:49 PM (IST)
बीपीओ के खिलाफ मिली शिकायत के विरुद्ध अधिकारियों की टीम ने की जांच
बीपीओ के खिलाफ मिली शिकायत के विरुद्ध अधिकारियों की टीम ने की जांच

संवाद सूत्र, भरनो (गुमला): भरनो बीडीओ नीतू सिंह द्वारा प्रखंड के दुडिया, करौंदजोर,करंज,आताकोरा, दक्षिणी भरनो पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत बनाए जा रहे 24 अधूरे कुओं का एमआइएस एंट्री में क्लोज दिखाने को लेकर भरनो मनरेगा के बीपीओ बेबी कुमारी के खिलाफ जिला में शिकायत किया गया था। जिसके आलोक में गुमला एसडीओ रवि आनन्द के नेतृत्व में मंगलवार को भरनो प्रखंड पहुंच कर मनरेगा अंतर्गत निर्माण कराए जा रहे डुडिया पंचायत के सरगांव में दो कुआं का निरीक्षण किया गया। जहां एक कुआं में तीस फीसदी कार्य बाकी था जबकि दूसरा कुआं अभी शुरू ही किया गया था। जिसका एक सप्ताह का ही भुगतान निकाला गया और एमआइएस क्लोज कर दिया गया। फलस्वरूप क्लोज कर दिए गए कुओं के लाभुक काफी परेशान हैं। लाभुकों द्वारा इस बात की सूचना जब बीडीओ को दिया तो बीडीओ ने अपने स्तर से जांच करना शुरू कर दिया। परन्तु जब मनरेगा के बीपीओ से कोई स्पष्ट जवाब नही मिला तो बीडीओ द्वारा इसकी शिकायत जिला में किया गया। जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें गुमला एसडीओ, डीसीएलआर, एपीओ को इस टीम में रखा गया। इस टीम के द्वारा भरनो पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर प्रखंड कार्यालय में बैठकर मनरेगा के कई फाइलों को खंगाला। बीपीओ बेबी कुमारी को बुलाकर टीम द्वारा जानकारी हासिल की गई। जांच के उपरांत एसडीओ ने बताया कि अभी जांच अधूरा है,जांच चल रहा है, जांचोपरांत बताया जाएगा। जांच टीम में एसडीओ गुमला रवि आनंद, डीसीएलआर सुषमा नीलम सोरेंग, एपीओ डा. सुनीता कुजुर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी