सैन्य वाणप्रस्थ आश्रम की हुई स्थापना, प्रबंध समिति का हुआ गठन

संवाद सूत्र गुमला परिवार में किसी कारण से उपेक्षित पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को अब इध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:49 PM (IST)
सैन्य वाणप्रस्थ आश्रम की हुई स्थापना, प्रबंध समिति का हुआ गठन
सैन्य वाणप्रस्थ आश्रम की हुई स्थापना, प्रबंध समिति का हुआ गठन

संवाद सूत्र, गुमला : परिवार में किसी कारण से उपेक्षित पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को अब इधर-उधर भटकना और फाकाकस्सी का जीवन नहीं जीना पड़ेगा। बेसहारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों का सहारा देने के लिए झारखंड पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मांझाटोली में सैन्य वाणप्रस्थ वृद्धा आश्रम की स्थापना कर 74वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बेहतर कार्य का शुरूआत करने का संकल्प लिया है। मांझाटोली के पर्यटक भवन में शुक्रवार को संपन्न पूर्व सैनिकों की बैठक राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक बीजी पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वृद्धाआश्रम का नाम सैन्य वाणप्रस्थ आश्रम रखा गया और सर्वसम्मति से प्रबंध समिति का गठन किया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी गुमला के कर्नल पंकज कवंर को पदेन अध्यक्ष, कर्नल झा, सुबेदार मुकेश कुमार, सीपीओ सुशील कुमार सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। सार्जेंट अनिरूद्ध सिंह को सचिव और लेफटिनेंट हरिनारायण साहु को कोषाध्यक्ष, उमेश सिंह और पैट्रिक केरकेट्टा को सह सचिव, जेब्ल्डयू दिनेश्वर सिंह, सार्जेट के एन प्रसाद, राजीव रंजन सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया। ब्रिगेडियर बीजी पाठक को मुख्य संरक्षक बनाया गया।

chat bot
आपका साथी