पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी गुमला हाली क्रास पब्लिक स्कूल चेटर टुकुटोली गुमला परिसर में बुधवार को पौध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:18 AM (IST)
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, गुमला : हाली क्रास पब्लिक स्कूल चेटर टुकुटोली गुमला परिसर में बुधवार को पौधरोपण किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक फा. धनसीत कुजूर ने कहा कि पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करना है। विद्यालय परिसर में 350 पौधे लगाए गए हैं। जिसमें सागवान, महोगनी, पपीता, केला और अशोक का पौधा शामिल है। मौके पर अपने अपने घर के आंगन में पांच-पांच पौधे लगाने और उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों के बीच एक-एक पौधे का भी वितरण किया गया। मौके पर प्राचार्य अरुण मुंडा, समीर बाड़ा, जितू लकड़ा, राहुल अग्रवाल, जोन कुजूर, आशीष कुजूर, सपना कुमारी, सावन टोप्पो, शैनू प्रिया, सानिया उरांव, नैन्सी मिज सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी