अधिकारी बनकर शिक्षिका के खाते से उड़ाया 15 सौ रुपये

संवाद सूत्र गुमला राजकीयकृत मध्य विद्यालय अंबेदकर नगर में कार्यरत पारा शिक्षिका संजीदा खातून

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:41 PM (IST)
अधिकारी बनकर शिक्षिका के खाते से उड़ाया 15 सौ रुपये
अधिकारी बनकर शिक्षिका के खाते से उड़ाया 15 सौ रुपये

संवाद सूत्र, गुमला : राजकीयकृत मध्य विद्यालय अंबेदकर नगर में कार्यरत पारा शिक्षिका संजीदा खातून के बैंक खाता से फर्जी शिक्षा अधिकारी ने सोमवार के अपराह्न 3:53 बजे 1500 रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पारा शिक्षिका संजीदा खातून ने गुमला थाना में लिखित शिकायत कर साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। शिक्षिका ने कहा है कि सोमवार के अपराह्न मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करनेवाला खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताया। उसे विश्वास में लेकर बैंक खाता और एटीएम कार्ड नंबर आदि की जानकारी हासिल कर ली। फर्जी शिक्षा अधिकारी ने उससे ई-विद्यावाहिनी एवं उपस्थिति को अपटूडेट करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर एक एप स्टॉल करने के लिए कहा। अधिकारी समझ कर उसके कहे अनुसार शिक्षिका ने एप इंस्टॉल की तो उसे खाते से 15 सौ रुपये की राशि कट गयी। इस घटना की जानकारी वे अपने अन्य शिक्षक साथी को दी तब पता चला कि इस तरह का कॉल उन्हें भी आया था।

chat bot
आपका साथी