शहर से सटे बस्ती के घरों में शौचालय नहीं, लोग खुले में जाते हैं शौच

संवाद सहयोगी गुमला सरकार द्वारा जहां ओडीएफ को लेकर व्यापक पैमाने पर शौचालय बनाने का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:18 AM (IST)
शहर से सटे बस्ती के घरों में शौचालय नहीं, लोग खुले में जाते हैं शौच
शहर से सटे बस्ती के घरों में शौचालय नहीं, लोग खुले में जाते हैं शौच

संवाद सहयोगी, गुमला : सरकार द्वारा जहां ओडीएफ को लेकर व्यापक पैमाने पर शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं गुमला शहर से सटे मुहल्लों में अब भी लोग खुले में शौच करते हैं। शहर से सटे नदी टोली और बरटोली के लोग खुले में शौच के लिए विवश हैें। घनी आबादी वाली इस बस्ती के लोगों को खुले में शौच जाने में काफी परेशानी होती है। शौचालय निर्माण को लेकर कभी यहां न कोई अधिकारी आया और न ही कोई जनप्रतिनिधि। इन बस्ती में मोटिया मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं। जो शौचालय निर्माण को लेकर न तो जागरुक हैं और न हीं इसके निर्माण में रुचि है। ओडीएफ नहीं होने की सूचना पर भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग बस्ती पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। जहां लोगों ने बताया कि वे खुले में शौच करते हैं। वे चाहते हैं कि उनके घर में शौचालय हो लेकिन उन्हें जानकारी नहीं है कि इसके लिए उन्हें कहा जाना पड़ा। पूछताछ में नदीटोली के 88 और बरटोली के 30 घरों में शौचालय नहीं है। इसे लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने सदर बीडीओ को शौचालय बनाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी