कोविड 19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होगा झंडारोहण कार्यक्रम

संवाद सहयोगी गुमला गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा मंत्रिमंडल सचिवालय झारखंड सरकार द्वारा ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:58 PM (IST)
कोविड 19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होगा झंडारोहण कार्यक्रम
कोविड 19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होगा झंडारोहण कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, गुमला : गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा मंत्रिमंडल सचिवालय झारखंड सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिवस समारोह का आयोजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया जाएगा यह निर्णय गुरुवार को आइटीडीए कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सावधानी बरतने की जरुरत है। बैठक में निर्धारित समय 9:05 बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झंडारोहण किया जाएगा। इसके अलावा समाहरणालय में 9:45 पूर्वाह्न, विकास भवन में 9:55 पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यालय में 10:10 पूर्वाहन, जिला परिषद में 10:20 पूर्वाहन, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10:35, पुलिस लाइन गुमला में 11 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में कोरोना वायरस के फ्रंटलाइन वारियर्स के रुप में सेवा देने वाले पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड 19 को लेकर प्रभातफेरी, शोभा यात्रा, तिरंगा यात्रा, निकालने पर पूर्ण रुप से रोक रहेगी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में स्कूली विद्यार्थी शामिल नही होंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अम्बष्ठ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार देव, जिला स्थापना उप समाहर्ता विद्या भूषण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला नजारत उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक प्राण रंजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी