जिले में फिर मिले 15 कोरोना संक्रमित

जेएनएन गुमला जिले में गुरुवार को कुल 11 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:05 PM (IST)
जिले में फिर मिले 15 कोरोना संक्रमित
जिले में फिर मिले 15 कोरोना संक्रमित

जेएनएन, गुमला : जिले में गुरुवार को कुल 11 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी ने बताया कि घाघरा प्रखंड से आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। भरनो में एक, पालकोट में एक मरीज मिले हैं। वहीं रायडीह में चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट कराया गया है। गुमला शहर के लोहरदगा रोड से फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। उन्होंने बताया कि गुमला में अब तक संक्रमित मरीज पाए जाने की संख्या 361 हो गई है। जबकि 154 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 205 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 12 हजार 387 लोगों का जांच किया गया है। 11 हजार 39 लोग निगेटिव पाए गए हैं। 987 नमूनों के जांच परिणाम की प्रतिक्षा की जा रही है।

एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, रायडीह : प्रखंड के सिलम गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उस परिवार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। सिलम गांव का रहने वाला मनरेगा स्वयं सेवक पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित मिला था। उसके परिवार के बचे सदस्यों का सैंपल जांच कराया गया था। उनमें स्वयंसेवक के पिता, मां, पत्नी और पांच साल की एक बच्ची भी शामिल हैं। जबकि एक दो वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। घर का मुखिया जन वितरण प्रणाली दुकानदार है। इस बात की पुष्टि अंचल अधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने की।

chat bot
आपका साथी