नशीली दवा के कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र गुमला नशीली दवा का कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:46 PM (IST)
नशीली दवा के कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
नशीली दवा के कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, गुमला : नशीली दवा का कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज की है जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अवर निरीक्षक मो.शारिक अली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जशपुर रोड स्थित पुराना एलआइसी बिल्डिग के समीप एक स्कूटी के डिक्की में प्रतिबंधित दवा रखा है और कुछ लड़के उसके पास आकर दवा ले रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब वहां पहुंची तो स्कूटी सवार वहां से भागने का प्रयास किया। आरोपी ने पुलिस के साथ हाथापायी भी की जिससे वे जख्मी भी हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो.मुजम्मिल बताया। रजा कालोनी निवासी मो. मुजम्मिल के स्कूटी के डिक्की से 34 बोतल सौ एमएल को ओनरेक्स कफ सिरफ और स्कूटी जब्त कर लिया। मो.मुजम्मिल ने कहा कि वे हुसैन नगर निवासी वाजिद और सरनाटोली निवासी संजय से यह दवा खरीद कर बेचने का काम करता है। गिरफ्तार मुजम्मिल को पुलिस ने जेल भेज दिया जबकि हुसैन नगर के वाजिद और सरनाटोली निवासी संजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी