फोरी गांव में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

संवाद सूत्र गुमला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जहां अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:17 AM (IST)
फोरी गांव में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
फोरी गांव में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

संवाद सूत्र, गुमला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जहां अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की, वहीं गुमला के फोरी गांव में सरना सनातन हिंदू समाज के सदस्यों ने श्री राम भक्त हनुमान मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धा और भक्ति के साथ धार्मिक अनुष्ठान कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती की गई। इस अवसर पर आचार्य मनीष मिश्रा, विहिप के जिला मंत्री केशव चंद्र साय,जय प्रकाश गिरी, माधव गिरी, सलिक उरांव, नारायण बड़ाईक, मुकेश सिंह, अनूप लाल, मनोज वर्मा, कार्तिक विश्वकर्मा, केश्वर नागमणि, अशोक साहू, राकेश सिंह,धरमू गोप, ठिया उरांव पहान, लखन पाहान, टिल्लू पुजार, तेट्रू गिरी, देलेश्वर महतो, भागीरथ लोहरा, कालीचरण लोहारा, रमेश लोहरा, केश्वर साय, जगभंदन बड़ाईक, रामदास बड़ाईक, बीनू महली, बनेश्वर लोहरा, वासुदेव लोहरा, छोटेलाल माहली, तरुण महलि, धनेश्वर माहलि, दिलीप साय, राम पूजन साय, जगपति साय, जय मंगल महतो कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी