23 कोरोना संक्रमित मरीजों में अधिसंख्या पुलिस के जवान व सरकारी कर्मी

जागरण संवाददाता गुमला जिले में रविवार की देर रात 23 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:06 PM (IST)
23 कोरोना संक्रमित मरीजों में अधिसंख्या पुलिस के जवान व सरकारी कर्मी
23 कोरोना संक्रमित मरीजों में अधिसंख्या पुलिस के जवान व सरकारी कर्मी

जागरण संवाददाता, गुमला : जिले में रविवार की देर रात 23 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। सिविल सर्जन डॉ.विजया भेंगरा के हवाले से जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी देवेन्द्र नाथ भादुड़ी ने बताया कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 350 हो गयी है। 200 संक्रमित विभिन्न कोविड सेंटर में भर्ती है। 23 मिले संक्रमितों में गुमला सदर अस्पताल के सात कर्मी, सीआरपीएफ कैंप डुमरी के एक, लोहरदगा रोड गुमला के एक, घाघरा थाना के चार, सिसई का एक प्रवासी मजदूर, पूसो पुलिस पिकेट का एक जवान, गुमला जिला खनन कार्यालय के तीन कर्मी, चांदनी चौक गुमला के तीन लोग, सुरसांग पुलिस पिकेट के एक, सदर अस्पताल कोविड लैब का एक टेक्नीशियन संक्रमित पाया गया है। 148 संक्रमित अब तक स्वस्थ हुए हैं। रायडीह कोविड केयर सेंटर में इलाज कराने वाले तीन लोग स्वस्थ हुए हैं जिनमें थाना प्रभारी, एक पुलिस जवान और अवैध दवा के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कोरोना संक्रमित हैं। सभी को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी