सदर अस्पताल का लैब टेक्निशियन संक्रमित, दो दिन नहीं होगी जांच

जागरण संवाददातागुमला बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के कारण समाज का हर वर्ग प्रभावित हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:57 PM (IST)
सदर अस्पताल का लैब टेक्निशियन संक्रमित, दो दिन नहीं होगी जांच
सदर अस्पताल का लैब टेक्निशियन संक्रमित, दो दिन नहीं होगी जांच

जागरण संवाददाता,गुमला : बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के कारण समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। गुमला सदर अस्पताल के जिस प्रयोगशाला में कोरोना नमूने की जांच होती थी उसी प्रयोगशाला का एक लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित मिला है। लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमण मिलने के कारण गुमला सदर अस्पताल में दो दिनों तक लैब को बंद कर दिया गया है। इस कारण दो दिनों तक यानि सोमवार और मंगलवार को कोरोना जांच के लिए न सैंपल लिए जाएंगे और न ही उसकी जांच होगी। लैब को दो दिनों तक के लिए अस्पताल प्रबंधन ने बंद करने का फैसला किया है। लैब को बार-बार सैनिटाइज कराया जा रहा है। एक लैब टेक्निशियन ने बताया कि जांच करने वाले अन्य कर्मी होम क्वारंटाइन हो चुके हैं। समस्या इस मामले में गंभीर नजर आ रही है कि चार तक लैब बंद रहेंगे और पांच अगस्त से झारखंड राज्य पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल करने का अल्टीमेटम राज्य सरकार को दे दिया है। गुमला में कोरोना जांच करने वाले लैब टेक्निशियन भी पारा मेडिकल हैं और अनुबंध पर काम कर रहे हैं। यदि सरकार ने इनकी मांग पूरी नहीं की और हड़ताल में लोग जाते हैं तो वैसी स्थिति में गुमला में कोरोना की विस्फोटक हो रही स्थिति को संभालना बहुत कठिन हो जाएगा।

दो दिनों के लिए ओपीडी सेवा बंद

गुमला सदर अस्पताल के सात कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुमला सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है। किसी तरह आपातकालीन सेवा को जारी रखा गया है। सदर अस्पताल के भीतर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति सदर अस्पताल में नहीं जा सकता। अस्पताल में भर्ती रोगियों से स्वजनों को मुलाकात करने में भी कठिनाई हो रही है। रोगी के स्वजन रोगी को बुलाकर खाने पीने का सामान देने को बाध्य हैं। जो रोगी चलने फिरने में असमर्थ हैं उस तक दूसरे माध्यम से सामान भेजवाया जा रहा है। उपाधीक्षक डॉ.आनंद किशोर उरांव के अनुसार इस अस्पताल के दो चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी, रसोइया सहित सात लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद अस्पताल को ओपीडी को बंद किया गया है। सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेनेटाइजेशन के बाद ही ओपीडी को खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी