तीन होटल व एक जेनरल स्टोर को किया गया सील

जागरण संवाददातागुमला लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में सोमवार को एसडीओ के आदेश से टा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:43 PM (IST)
तीन होटल व एक जेनरल स्टोर को किया गया सील
तीन होटल व एक जेनरल स्टोर को किया गया सील

जागरण संवाददाता,गुमला : लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में सोमवार को एसडीओ के आदेश से टावर चौक पर होटल सील करने पहुंचे गुमला के बीडीओ और होटल संचालक के बीच बहस हो गई। इस दौरान बीडीओ ने अंगुली दिखाने से जब रोका तो दुकानदार ने मंत्री से बात करने के लिए अपने पिता को मोबाइल से कहा। गुमला शहर के तीन होटलों और एक जेनरल स्टोर को सील कर दिया। कार्रवाई से दुकानदारों में रोष देखा जा रहा है। रक्षा बंधन पर्व को ध्यान में रखकर दुकानदारों ने मिठाईयां बनायी थी। सोमवार को होटलों में ग्राहकों की लगी भीड़ से लॉकडाउन के निर्देश का पालन नहीं हो रहा था। निर्देश के अनुसार एक दुकान में पांच ग्राहक से ज्यादा जुटने पर रोक है। दुकानदारों का कहना है कि वे ग्राहकों से शारीरिक दूरी का पालन करने को कह रहे थे। बाहर से हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर रखे गए थे। सभी ग्राहक मास्क लगाए हुए थे। ऐसी स्थिति में बिना चेतावनी के दुकान सील करना उनकी नजर में उचित नहीं है। दुकान सील किए जाने से लाखों रुपये की मिठाईयां बर्बाद हो जाएगी। होटल संचालकों ने कहा कि यदि उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वे लोग दरवाजा खटखटाएंगे। टावर चौक के हिदुस्तान मिष्ठान एवं डेयरी के संचालक मनीष हिदुस्तान ने कहा कि जब चैंबर ने सेल्फ लॉकडाउन किया तो प्रशासन ने सहयोग नहीं किया। पर्व को लेकर होटल खोले गए थे। होटल संचालक ने कहा कि ऐसी स्थिति बनी रहेगी तो आत्मदाह कर लेंगे। अधिकारियों का कहना था कि एसडीओ का आदेश है। हम तो पालन करेंगे ही। मेन रोड में वृंदावन मिष्ठान, पालकोट रोड में सुरेश कैंटीन को भी सील किया गया। थाना रोड में बहिरा जेनरल स्टोर को भी प्रशासन ने सील कर दिया।

chat bot
आपका साथी