हैलीपैड निर्माण में सुरक्षा मानकों का रहेगा पूरा ख्याल : एसपी

संवाद सूत्रबिशुनपुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के बिशुनपुर के प्रस्तावित दौरा के मद्देनजर प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी लगातार बिशुनपुर पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति के 29 फरवरी को विकास भारती परिसर में आने की संभावना जतायी जा रही है। मंगलवार को गुमला एसपी अंजनी कुमार झा एसडी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:09 PM (IST)
हैलीपैड निर्माण में सुरक्षा मानकों का रहेगा पूरा ख्याल : एसपी
हैलीपैड निर्माण में सुरक्षा मानकों का रहेगा पूरा ख्याल : एसपी

संवाद सूत्र, बिशुनपुर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के बिशुनपुर के प्रस्तावित दौरा के मद्देनजर प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी लगातार बिशुनपुर पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति के 29 फरवरी को विकास भारती परिसर में आने की संभावना जतायी जा रही है। मंगलवार को गुमला एसपी अंजनी कुमार झा, एसडीओ जितेन्द्र कुमार देव और एएसपी अभियान बीके मिश्रा ने जतरा टाना भगत विद्या मंदिर के समीप पहले से बने हैलीपैड का निरीक्षण किया। एसपी ने उपस्थित अभियंता को एक नया हैलीपैड बनाने का निर्देश दिया। एसपी ने सुरक्षा मानकों का अध्ययन किया और हैलीपैड के समीप बने एक नया मकान को देखा। एसपी ने कहा कि यदि मकान सुरक्षा में बाधक होगा तो मकान मलिक को मुआवजा देकर तोड़ दिया जाएगा। वहां से गुजरे बिजली के तार को भी लैंडिग के समय नीचे झुकाने की बात कही गई। इसके अलावे हैलीपैड स्थल की घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने विकास भारती में राष्ट्रपति के रूट चार्ट की जानकारी ली। मौके पर बीडीओ छंदा भट्टाचार्य घनश्याम मंडल और थाना प्रभारी मोहन कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी