वृद्ध दंपती की बीडीओ ने ली सुध, दी जाएगी सरकारी सुविधाएं

संवाद सूत्रभरनो सूपा पंचायत के लालटोली गांव में दाने दाने को तरस रहे वृद्ध दंपति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:59 PM (IST)
वृद्ध दंपती की बीडीओ ने ली सुध, दी जाएगी सरकारी सुविधाएं
वृद्ध दंपती की बीडीओ ने ली सुध, दी जाएगी सरकारी सुविधाएं

संवाद सूत्र,भरनो: सूपा पंचायत के लालटोली गांव में दाने-दाने को तरस रहे वृद्ध दंपती वासु उरांव (80) और बंधइन उरांव (73)की सुधि मंगलवार को भरनो बीडीओ विशाल कुमार ने ली। दैनिक जागरण में 18 फरवरी के अंक में दाने-दाने को मोहताज लालटोली के वृद्ध दंपती शीर्षक से प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद बीडीओ ने पंचायत सेवक देवमनी साहु ओर सुपा के मुखिया पतिराम उरांव को उनके पास भेजा। मुखिया पतिराम वृद्ध दंपती को ऑटो से प्रखंड मुख्यालय लाए। बीडीओ ने वृद्ध दंपती से उनके हालात की जानकारी ली। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस वृद्ध दंपती को तत्काल 50 किग्रा. चावल उपलब्ध करने का निर्देश दिया। राशन दुकानदार को राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का निर्देश दिया। हर माह दस किग्रा. चावल इस वृद्ध दंपति को देने का निर्देश राशन दुकानदार को दिया गया। बीडीओ ने दंपती का खाता खुलवाकर वृद्धा पेंशन चालू करने का निर्देश दिया। बंधइन का पीपीओ बना हुआ है। लेकिन बैंक खाता नही खुलने के कारण पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो रहा था। पांच साल पहले बंधइन उरांव के नाम से आवास मिला था। बीडीओ ने कहा कि वृद्ध दंपती को कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी