मैट्रिक में मात्र एक विद्यार्थी ने दी संगीत विषय की परीक्षा

जैक द्वारा चल रह मैट्रिक परीक्षा में मंगलवार को मात्र एक विद्यार्थी ने संगीत की परीक्षा में शामिल हुई। जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय कोनबीर बसिया परीक्षा केन्द्र में एक विद्यार्थी ने परीक्षा में शामिल हुए। शेष 31 परीक्षा केन्द्रों से शून्य खैरियत रिपोर्ट आया है। वहीं दूसरी पाली में इंटर आर्टस के 201 विद्यार्थियों ने साइक्लोजी विषय की परीक्षा में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:51 PM (IST)
मैट्रिक में मात्र एक विद्यार्थी ने दी संगीत विषय की परीक्षा
मैट्रिक में मात्र एक विद्यार्थी ने दी संगीत विषय की परीक्षा

संवाद सूत्र, गुमला : जैक द्वारा चल रह मैट्रिक परीक्षा में मंगलवार को मात्र एक विद्यार्थी ने संगीत की परीक्षा में शामिल हुई। जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय कोनबीर बसिया परीक्षा केन्द्र में एक विद्यार्थी ने परीक्षा में शामिल हुए। शेष 31 परीक्षा केन्द्रों से शून्य खैरियत रिपोर्ट आया है। वहीं दूसरी पाली में इंटर आर्टस के 201 विद्यार्थियों ने साइक्लोजी विषय की परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी