बीआरसी में कैंप लगाकर बच्चों का खोला जा रहा है खाता

आईटीडीए के परियोजना निदेशक कीर्तिश्री जी के निर्देश पर एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को गुमला प्रखंड संसाधन केन्द्र में कैंप लगाकर बच्चों का खाता खोलने का काम कर रहे हैं। ज्ञात हो कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ उनके बैंक खाता पर सीधा दिया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:18 PM (IST)
बीआरसी में कैंप लगाकर बच्चों का खोला जा रहा है खाता
बीआरसी में कैंप लगाकर बच्चों का खोला जा रहा है खाता

संवाद सूत्र, गुमला : आइटीडीए के परियोजना निदेशक कीर्तिश्री जी के निर्देश पर एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को गुमला प्रखंड संसाधन केंद्र में कैंप लगाकर बच्चों का खाता खोलने का काम कर रहे हैं। ज्ञात हो कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ उनके बैंक खाता पर सीधा दिया जाना है। बच्चों का बैंक खाता नहीं होने के कारण बच्चे छात्रवृत्ति का लाभ से वंचित हो जाते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले शत प्रतिशत बच्चों का बैंक खाता अनिवार्य रूप से खोलने का आदेश पूर्व में ही दिया जा चुका है। इसके बावजूद स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलना अब भी बाकी है। शुक्रवार को दूर-दूर से स्कूली बच्चे बीआरसी पहुंचे थे लेकिन बैंक के प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक सहित विद्यालय के शिक्षक परेशान थे। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तपेश्वर साहु ने बताया कि बच्चों का बैंक खाता खोला गया है। नया नामांकन या फिर किसी कारण से छूटे बच्चों का भी खाता खोलना है। आइटीडीए के परियोजना निदेशक द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रतिदिन दो सौ बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए एचडीएफसी बैंक को निर्देश प्राप्त है।

chat bot
आपका साथी