विद्यालय प्रबंधन दैनिक मानदेय पर कर सकते हैं शिक्षक बहाली

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में हाई स्कूल और प्लस टू के नए शिक्षकों की बैठक गुरुवार को एसएस हाई स्कूल के सभागार में हुई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:21 AM (IST)
विद्यालय प्रबंधन दैनिक मानदेय पर कर सकते हैं शिक्षक बहाली
विद्यालय प्रबंधन दैनिक मानदेय पर कर सकते हैं शिक्षक बहाली

संवाद सूत्र, गुमला : जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में हाई स्कूल और प्लस टू के नए शिक्षकों की बैठक गुरुवार को एसएस हाई स्कूल के सभागार में हुई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अब भी वैसे विद्यालय हैं जहां अंग्रेजी गणित और विज्ञान के शिक्षक नहीं है। उन विद्यालय के प्रबंधन समिति दैनिक मानदेय पर इन विषयों के योग्यता धारी व्यक्ति को शिक्षक के रूप में बहाल कर सकती है। सभी शिक्षकों को एचआरएमएस के तहत अपना रजिस्ट्रेशन आनलाइन कराने का निर्देश दिया। आनलाइन रजिष्ट्रेशन नहीं कराने तथा ई विद्यावाहिनी के तहत बायोमिट्रिक प्रणाली से उपस्थिति नहीं बनाए जाने वाले शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन भुगतान संभव नहीं हो सकेगा। आयकर विभाग से आए निर्देशों की जानकारी देते हुए अनुपालन करने और रिपोर्ट कार्यालय को जमा करने का निर्देश दिया गया। आठवीं बोर्ड परीक्षा की चर्चा की गई और बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराए जाने का शिक्षकों को निर्देश दिया गया। कहा कि नौंवी दसवीं ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी जातियों के बच्चियों को पोषाक मिलना है। इसलिए इन कक्षा में पढ़ने वाले बच्चियों की सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया। ई विद्यावाहिनी के प्रतिनिधि आदित्य नारायण ने आनलाइन पंजीयन और बायोमिट्रिक उपस्थिति की तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर एसएस प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापिका मंजूला एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक रहमान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी