जाति, धर्म व भाषा से उपर उठकर करें मतदान
संवाद सहयोगी, गुमला : मिशन बदलाव के द्वारा गुमला शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। मिशन बदलाव के सदस्यों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। भूषण भगत ने लोगों से कहा कि किसी भी कीमत में अपना वोट नहीं बेचें बल्कि निर्भिक होकर मतदान करें। कहा कि जाति, धर्म, भाषा से उपर उठकर मतदान करें ताकि राज्य में एक अच्छी सरकार का गठन हो सके। मतदाता अभियान में मुख्य रुप से भूषण भगत,प्रदीप कुमार, बिजय कुजुर,राकेश उरांव, सचिदर साहू, मिट जान, अजय आहीर, राकेश खलको, अनिशा कुमारी, प्रीति यादव, संजीत गोप, साहिन महतो, राकी, अंटोनी, बिशु, प्रमिला कुमारी, प्रशांत कुमार, पवन उरांव आदि मौजूद थे।