बच्चों में क्षमता भी है और प्रतिभा भी : महेन्द्र भगत

विकास भारती के संयुक्त सचिव महेन्द्र भगत ने कहा है कि युवाओं में क्षमता भी है और प्रतिभा भी है। युवाओं एवं युवतियों की क्षमता और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए ही विकास भारती मैराथन दौड़ का आयोजन कराता रहा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:24 PM (IST)
बच्चों में क्षमता भी है और प्रतिभा भी : महेन्द्र भगत
बच्चों में क्षमता भी है और प्रतिभा भी : महेन्द्र भगत

जागरण संवाददाता,गुमला : विकास भारती के संयुक्त सचिव महेन्द्र भगत ने कहा है कि युवाओं में क्षमता भी है और प्रतिभा भी है। युवाओं एवं युवतियों की क्षमता और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए ही विकास भारती मैराथन दौड़ का आयोजन कराता रहा है। मांझाटोली में विकास भारती द्वारा चैनपुर से मांझाटोली तक आयोजित युवक-युवतियों के मैराथन दौड़ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को विकास भारती के संयुक्त सचिव महेन्द्र भगत ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम से दशम स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। चैनपुर से मांझाटोली तक आयोजित मैराथन दौड़ में कुल 404 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चैनपुर में इस मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर विधायक शिवशंकर उरांव, फसिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजन बड़ाईक, चैनपुर के मुखिया मनोहर बड़ाईक, चैनपुर के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज शर्मा, थाना प्रभारी मोहन कुमार, भाजपा नेता प्रमोद ठाकुर, डा.जेपी पांडेय, डा.एम आर आचार्या आदि ने संयुक्त से उदघाटन किया। विधायक ने प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामना दी। मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को सहयोग करने वालों में अजित उरांव, विजय भगत, सौरभ कुमार, देवेन्द्र मंडल, उदय प्रजापति आदि शामिल थे। बालिका वर्ग में सीसी करमटोली के मोर्डन टोप्पो को प्रथम, नयंती मिज को द्वितीय, प्रतिमा टोप्पो तृतीय, सुष्मिता मिज चतुर्थ, परमीता कुमारी पंचम, सीमा कुमारी षष्ठ, करिश्मा कुमारी सप्तम, अनीता कुजूर अष्टम, रूपा कुमारी नवम और सोनाली कुमारी ने दशम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में जोनसन मिज को प्रथम, ब्रजकिशोर गयार को द्वितीय, शैलेन्द्र बेक को तृतीय, धर्मदेव भगत को चतुर्थ, अनमोल एक्का को पंचम, अमन दीप कुजूर को षष्ठम, सुमित कुजूर को सप्तम, ललित उरांव को अष्ठम, ज्ञान लकड़ा को नवम और उदय एक्का को दशम स्थान प्राप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी