शहीद अजय कुजूर को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को उच्च विद्यालय कुम्हारी में जगुवार के शहीद अजय कुजुर को जगुवार के जवानों एवं विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान शहीद अजय कुजुर की पत्नी सरिता कुजुर को उप प्रमुख शिवराज साहू द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व हो रहा है कि देश सेवा करते हुए इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले वीर सपूत अजय कुजुर शहीद हो गए। दूसरी ओर हमारे बीच नहीं रहने के कारण दुख भी है। आज हमें इनसे प्ररेणा लेकर देश सेवा के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। जगुवार से आये एएसआई बलराम पाढ़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:10 PM (IST)
शहीद अजय कुजूर को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद अजय कुजूर को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र,बसिया: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को उच्च विद्यालय कुम्हारी में जगुवार के शहीद अजय कुजुर को जगुवार के जवानों एवं विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान शहीद अजय कुजुर की पत्नी सरिता कुजुर को उप प्रमुख शिवराज साहू द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व हो रहा है कि देश सेवा करते हुए इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले वीर सपूत अजय कुजुर शहीद हो गए। दूसरी ओर हमारे बीच नहीं रहने के कारण दुख भी है। आज हमें इनसे प्ररेणा लेकर देश सेवा के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। जगुवार से आये एएसआइ बलराम पाढ़ी ने कहा कि आज हम देश की सेवा में शहीद हुए सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं।आज उनके बलिदानों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। आज के युवा पीढ़ी भी इनसे प्रेरणा लेकर उन्हीं के तरह देश सेवा की जज्बा को आत्मसात करेंगें वही उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शहीद के पिता डूबा कुजुर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बेटा देश सेवा के लिये शहीद हुआ है इससे मुझे गर्व है। युवाओं को देश सेवा के लिए प्रण लेना चाहिए। इस दौरान सअनि बिरसा बाड़ा, प्रशिद्ध तिवारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षिका मेरी ग्रेस इंदवार,प्रदीप कुमार सिह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी