सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मना स्थापना दिवस

सीआरपीएफ 218वीं वाहिनी सिलम का 9वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों के सम्मान में गार्ड आफ आनर देकर किया गया। मौके पर कमांडेंट एच रंजीत सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:22 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मना स्थापना दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मना स्थापना दिवस

संवाद सहयोगी,गुमला: सीआरपीएफ 218वीं वाहिनी सिलम का 9वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों के सम्मान में गार्ड आफ आनर देकर किया गया। मौके पर कमांडेंट एच रंजीत सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सिविल प्रशासन के साथ खड़ा है। आम लोगों के सुख दुख का भी खयाल रखा जाता है। समय समय पर गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच आवश्ययक सामग्री का वितरण किया जाता है। स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया जाता है। इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता के अलावा हाथियारों व उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी लोग झुमते रहे। डाग शॉ का प्रदर्शन देख लोग दांतो तले उंगली दबाने लगे। मौके पर एसपी अंजनी कुमार झा, द्वितीय कमान अधिकारी इंजिरकन किडो, उप कमांडेंट रिकी कुमारी, सीनियर चिकित्सा पदाधिकारी डा. के भरनीधर, सहायक कमांडेंट बबलू कुमार राम, मिस डब्ल्यू निमाई आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी