शिक्षकों व कर्मियों ने न्यू पेंशन स्कीम का फूंका पुतला

वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने शुक्रवार को न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में पटेल पार्क से शहीद टावर चौक तक मेन रोड में जुलूस निकाला और न्यू पेंशन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:22 AM (IST)
शिक्षकों व कर्मियों ने न्यू पेंशन स्कीम का फूंका पुतला
शिक्षकों व कर्मियों ने न्यू पेंशन स्कीम का फूंका पुतला

संवाद सूत्र, गुमला : वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों ने शुक्रवार को न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में पटेल पार्क से शहीद टावर चौक तक मेन रोड में जुलूस निकाला और न्यू पेंशन स्कीम का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय पटेल चौक से आरंभ जुलूस में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए और एनपीएस विरोधी नारे लगाए। संघ के संयोजक सुमित कुमार नंद ने कहा कि सरकार संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार का खुलेआम उल्लंघन कर रही है। वर्ष 2004 के पूर्व जो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू थी उसके तहत सरकारी कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट की तिथि के बेसिक का 50 प्रतिशत पेंशन सुनिश्चित होता था। उस पर महंगाई भत्ता और चिकित्सा भत्ता भी दी जाती थी किंतु जो नई पेंशन स्कीम वर्ष 2004 के बाद बहाल हुए सरकारी कर्मचारियों को दी जा रही है उसके तहत शेयर बाजार की जोखिम से जुड़े पेंशन स्कीम लागू कर दी गई। यह स्कीम कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है। शुभम कुमार राय, रंजना साहू, यमुना सिंह, अजय कुमार, मंजूला एक्का सहित काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं जुलूस प्रदर्शन में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी