पुरानी योजना को नया दिखाकर राशि की हुई निकासी

सी टंकी के ऊपर सोलर लगा दिया है और एजेंसी ने उसे नया योजना दिखाकर राशि की निकासी कर ली। यहां तक कि पूर्व में लगे समरसबेल को निकाल कर बेच देने का भी ग्रामीण आरोप लगाया है। सुरेश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत सही पाया गया है। मामले की जांच व कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:12 PM (IST)
पुरानी योजना को नया दिखाकर राशि की हुई निकासी
पुरानी योजना को नया दिखाकर राशि की हुई निकासी

संवाद सूत्र,गुमला : ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे सदर प्रखंड के पंचायतों में 14वें वित्त की योजना के क्रियान्वयन में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य सुरेश सिंह ने मामले की जांच करने के बाद कहा कि 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के खरका पंचायत के डुमरला गांव में सामुदायिक जलापूर्ति योजना के तहत पंप हाउस टंकी बना हुआ है। वहां बोरिग भी है। 14वें वित्त की राशि से बनने वाले सोलर पानी टंकी को उसी पुराना योजना में लगा दिया गया है और नया योजना का पूर्ण दिखा कर राशि की निकासी कर ली गई है। सुरेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने बीस सूत्री कार्यालय में शिकायत की है कि गांव में पहले से पानी टंकी बना है। जिसका पंप बिजली से संचालित होता था। नया योजना में उसी टंकी के ऊपर सोलर लगा दिया है और एजेंसी ने उसे नया योजना दिखाकर राशि की निकासी कर ली। यहां तक कि पूर्व में लगे समरसबेल को निकाल कर बेच देने का भी ग्रामीण आरोप लगाया है। सुरेश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत सही पाया गया है। मामले की जांच व कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी