विद्यालय की जमीन पर बना है विवादित पथ

मुरली बगीचा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की जमीन पर नगर परिषद द्वारा बनवाए गए पीसीसी पथ को लेकर महिलाओं का धरना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:05 PM (IST)
विद्यालय की जमीन पर बना है विवादित पथ
विद्यालय की जमीन पर बना है विवादित पथ

जागरण संवाददाता,गुमला : मुरली बगीचा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की जमीन पर नगर परिषद द्वारा बनवाए गए पीसीसी पथ को लेकर महिलाओं का धरना जारी है। वहीं सड़क की जमीन की जांच अंचलाधिकारी ने अपने स्तर से की थी। जांच में अंचलाधिकारी ने लिखा की वह राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक के साथ स्थल की जांच की। सर्वे खतियान के अनुसार थाना संख्या 59 के खाता संख्या 430 प्लाट संख्या 954, कुल रकबा 1.96 एकड़ भूमि वकाश्त लगान पाने वाले रामू सिंह के नाम से है। पंजी दो के अनुसार दाखिल खारिज वाद संख्या 80/85-86 के अनुसार उस जमीन में से 1.46 एकड़ जमीन शिशु मंदिर गुमला के अध्यक्ष गोपाल नारायण लाल के नाम से जमा बंदी कायम किया गया जिसका रसीद निर्गत हो रहा है। सीओ ने अपने जांच प्रतिवेदन में प्रश्नगत जमीन पर विद्यालय, पीसीसी पथ एवं दो शिलान्यास पट निर्मित हैं और मुहल्लेवासियों के अनुसार पीसीसी पथ का निर्माण सरकारी राशि से किया गया है। जबकि विद्यालय प्रबंधन का कहना था कि पीसीसी पथ का निर्माण छात्र-छात्राओं सुविधा के लिए निजी खर्च से कराया गया है। ऐसी परिस्थिति में पीसीसी पथ का निर्माण किस विभाग से किया गया इसकी जानकारी नगर परिषद गुमला से लिया जा सकता है। इधर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि प्रधानाचार्य द्वारा नप से सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है। बहरहाल महिलाओं का धरना जारी है। महिलाओं ने सड़क पर गिराए गए मलवा को हटाने के लिए शनिवार को मुहल्ला वासियों के सहयोग से श्रमदान से मलवा हटाने की घोषणा कर दी है।

chat bot
आपका साथी