सुमति व अमिषा का गुमला में चैंपियन की तरह स्वागत

भूटान में दो अक्टूबर से 15 वर्ष आयुवर्ग बालिकाओं के हुए दक्षिण एशियाई फुटबाल फेडरेशन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत को चैंपियन बनाने वाली दो खिलाड़ी सुमति कुमारी और अमिषा बाखला के गुम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:32 AM (IST)
सुमति व अमिषा का गुमला में चैंपियन की तरह स्वागत
सुमति व अमिषा का गुमला में चैंपियन की तरह स्वागत

संवाद सूत्र, गुमला : भूटान में दो अक्टूबर से 15 वर्ष आयुवर्ग बालिकाओं के हुए दक्षिण एशियाई फुटबाल फेडरेशन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत को चैंपियन बनाने वाली दो खिलाड़ी सुमति कुमारी और अमिषा बाखला के गुमला पहुंचने पर चैंपियन की तरह स्वागत किया गया। भूटान की राजधानी थिम्पू में खेले गए फाइनल प्रतियोगिता ने भारत ने बंगलादेश को ट्राई ब्रेकर में 5-3 के अंतर से हराया था। भारत की ओर से खेलने वाली टीम में झारखंड की पांच बालिका खिलाड़ी थी। उनमें गुमला के संत पात्रिक उच्च विद्यालय की सुमति और अमिषा भी शामिल थी। दोनों खिलाड़ी बुधवार की रात में जब गुमला पहुंची तो विद्यालय के प्राचार्य फादर रामू विसेंट मिज की अगुवाई में उन दोनों खिलाड़ियों का शिक्षकों और विद्यार्थियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। फादर रामू ने कहा कि इन दोनों बालिका खिलाड़ियों पर विद्यालय को ही नहीं पूरे गुमला जिला को नाज है।

chat bot
आपका साथी