डुमरडीह फीडर से विद्युत आपूर्ति आरंभ

पालकोट रोड में नव निर्मित पावर सब स्टेशन 33/11 केवी बिजली आपूर्ति के लिए बनाए गए चार फीडरों में से डुमरडीह फीडर को गुरुवार को चालू कर दिया गया। डुमरडीह फीडर के अलावे उस सब स्टे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:14 PM (IST)
डुमरडीह फीडर से विद्युत आपूर्ति आरंभ
डुमरडीह फीडर से विद्युत आपूर्ति आरंभ

संवाद सूत्र, गुमला : पालकोट रोड में नव निर्मित पावर सब स्टेशन 33/11 केवी बिजली आपूर्ति के लिए बनाए गए चार फीडरों में से डुमरडीह फीडर को गुरुवार को चालू कर दिया गया। डुमरडीह फीडर के अलावे उस सब स्टेशन से नागफेनी, पेयजल एवं स्वच्छता और मुरकुंडा फीडर में जल्द ही आपूर्ति शुरु की जाएगी। विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने डुमरडीह फीडर को चालू किया। इस फीडर से केओ कालेज के आस-पास, पुगू, दाउद नगर, महुआटोली, वृंदा, तिर्रा, बंगरु और आस पास के गांवों में विद्युत सेवा बहाल हो गई है। इससे पालकोट फीडर की लंबाई और लोड में भारी कमी आएगी। विद्युत उपभोक्ताओं को अब अच्छी पावर और क्वालिटी पावर मिलना संभव हो सकेगा। इस उदघाटन के अवसर पर गुमला के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार राणा, कनीय अभियंता अजू कच्छप, राकेश कुमार, रितेश कुमार सिन्हा, उमेश कुमार, चन्द्रशेखर, पींगल, अमित, विजय, भदेश्वर, रोपना, चार्ली, दीपक, प्रवीण, देलवाहन, शैलेन्द्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी