सड़क दुर्घटना में बकरी के मरने के बाद तोड़-फोड़

संवाद सूत्र भरनो भरनो में बाइक के चपेट में आने से बकरी की मौत होने से बवाल मच गया। बुधवार के दोपहर में मलगो गांव के इस्फाक कोटवार और शाहीद कोटवार मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्तूरबा विद्यालय भरनो जा रहे थे। भरनो चट्टी मुख्य मार्ग पर अमरपुर कॉलोनी के आगे मोटरसाइकिल की धक्के से बकरी की मौत हो गयी। मोटरसाइकिल चालक गिरकर घायल हो गया। मोटरसाइकिल चालकों से हकीम खान के परिवार से तूतू मैंमैं हो गई और बात बढ़ गई। मारपीट भी हुई। ग्रामीणों के सहयोग से घायल इस्फाक और शाहीद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों का कहना है कि मारपीट से वे लोग घायल हुए हैं जबकि हकीम खान का कहना है कि मोटरसाइकिल से गिरकर वे लोग घायल हुए हैं। इधर मोटरसाइकिल चालक के परि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:06 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में बकरी के मरने के बाद तोड़-फोड़
सड़क दुर्घटना में बकरी के मरने के बाद तोड़-फोड़

भरनो : भरनो में बाइक की चपेट में आने से बकरी की मौत होने से बवाल मच गया। बुधवार दोपहर में मलगो गांव के इस्फाक कोटवार और शाहिद कोटवार मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्तूरबा विद्यालय भरनो जा रहे थे। भरनो चट्टी मुख्य मार्ग पर अमरपुर कॉलोनी के आगे मोटरसाइकिल के धक्के से बकरी की मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक गिरकर घायल हो गया। मोटरसाइकिल चालकों से हकीम खान के परिवार से तूतू मैंमैं हो गई और बात बढ़ गई। मारपीट भी हुई। ग्रामीणों के सहयोग से घायल इस्फाक और शाहिद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों का कहना है कि मारपीट से वे लोग घायल हुए हैं जबकि हकीम खान का कहना है कि मोटरसाइकिल से गिरकर वे लोग घायल हुए हैं। इधर मोटरसाइकिल चालक के परिजन हकीम खान के घर और मुर्गी के दुकान पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आंरभ कर दी है। इस सप्ताह में भरनो में मारपीट की यह पांचवी घटना है। इधर घर और दुकान में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ अमनपुर कॉलोनी निवासी हकीम खान ने मलगो निवासी शाहीद कोटवार, साहेब कोटवार, इस्फाक कोटवार और मिस्टर कोटवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि शकील कोटवार ने हकीम खान, उसके पुत्र मन्नान खान और हकीम खान की पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी