नव पदस्थापित शिक्षिकाओं का कुरकुरा विद्यालय में हुआ स्वागत

राजकीय उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल कुरकुरा में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर नव पदस्थापित शिक्षिका नीतू कुमारी और प्रमिला कुमारी का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक बंदीराम ¨कडो और शिक्षक अर¨वद कुमार ने नए शिक्षिकाओं का स्वागत किया और विद्यालय के बारे में जानकारी दी। कहा कि नए शिक्षकों के पदस्थापन से विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर हुई है। नए शिक्षिका नीतू कुमारी व प्रमिला कुमारी ने भी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:43 PM (IST)
नव पदस्थापित शिक्षिकाओं का कुरकुरा विद्यालय में हुआ स्वागत
नव पदस्थापित शिक्षिकाओं का कुरकुरा विद्यालय में हुआ स्वागत

कामडारा : राजकीय उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल कुरकुरा में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर नव पदस्थापित शिक्षिका नीतू कुमारी और प्रमिला कुमारी का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक बंदीराम ¨कडो और शिक्षक अर¨वद कुमार ने नए शिक्षिकाओं का स्वागत किया और विद्यालय के बारे में जानकारी दी। कहा कि नए शिक्षकों के पदस्थापन से विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर हुई है। नए शिक्षिका नीतू कुमारी व प्रमिला कुमारी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को पूरे मनोभाव से पढ़ाई में ध्यान देने का अनुरोध किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षक महावीर नाग ने धन्यवाद दिया गया। मौके पर शिक्षिका कीर्ति किरण खेस, आशा ¨मज, अंजना लकड़ा, पास्की, जीवंती ¨मज, राजेश बखला, लीला कुमारी स्वांसी, पूनम सुरीन, इंदिरा कुमारी बड़ाईक, महावीर नाग, बिरसन बागे, लुकस सुरीन ,जानकी कुमारी, गाफूनी सुरीन, बाबूलाल साहू, बिरसा ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी