प्रशिक्षण प्राप्त कर बनें स्वावलंबी : सांसद

प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनें। सरकार द्वारा रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबन की राह पकड़ सके। सरकार द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग ऋण लेकर भी व्यवसाय करें। सोमवार को स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सिलम स्थित नवनिर्मित भवन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:32 PM (IST)
प्रशिक्षण प्राप्त कर बनें स्वावलंबी : सांसद
प्रशिक्षण प्राप्त कर बनें स्वावलंबी : सांसद

गुमला : सरकार द्वारा रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबन की राह पकड़ सके। सरकार द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग ऋण लेकर भी व्यवसाय करें। सोमवार को स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सिलम स्थित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन के मौके उक्त बातें केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सुदर्शन भगत ने कही। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जोड़कर ही गरीबी को दूर किया जा सकता है। मोमबत्ती, बकरी पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य व्यवसाय में बहुत कम राशि खर्च होती है धीरे-धीरे मुनाफा भी होने लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भी युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट देने का काम किया जा रहा है। गो पालन , बकरी पालन के लिए भी यह क्षेत्र बेहतर मनाना जाता है। लोग इन प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर आगे बढ़ें। नेशनल बैं¨कग समूह के महाप्रबंधक सीएस सहाय ने कहा कि आरसेटी द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण में काफी स्कोप है। प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर ऋण की आवश्यकता होने पर सुलभता से दी जाती है। गुमला जिला से बेरोजगारी हटाने के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवती कुंती कांशी व अनु बड़ाइक को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिलाध्यक्ष स¨वद्र ¨सह, भाजयुमो अध्यक्ष मिशिर कुजूर, एरिया मैनेजर बैंक आफ इंडिया एके दूबे, संस्थान के निदेशक ए तिर्की, विनीत सोनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी