ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष रखी समस्याएं

उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्या, समाधान हेतु अधिकारी को निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:56 PM (IST)
ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष रखी समस्याएं
ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष रखी समस्याएं

गुमला : साप्ताहिक जनता दरबार में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों ने उपायुक्त शशि रंजन को अपनी-अपरी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के निष्पादन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित करते हुए जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में सदर प्रखंड के कोटाम गांव के निवासियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटाम के प्रधानाध्यापिका का युक्तिकरण संबंधी स्थानांतरण खरका कर देने से स्कूल में पढ़ रहे 100 विद्याíथयों के पठन पाठन कार्य में बाधा आने की बात कहते हुए प्रधानाध्यापिका का युक्तिकरण रोकने का आग्रह किया है। आजाद बस्ती हुसैन नगर निवासी अंजुम खातून ने अपने पति सलीम खान पर दूसरी महिला से शादी करने व शादी के पश्चात उनके जीविका एवं पोषण के लिए मूलभूत आवश्यक सामग्री नहीं देने का आरोप लगाया। वही पालकोट थाना के बघिमा के रामकिशोर पाठक ने जमीन बंदोबस्ती के संबंध में आवेदन देकर न्याय दिलाने को कहा। सदर प्रखंड के तेलगांव के फ्लोरा बाड़ा ने सफेद राशन कार्ड हटा कर अंत्योदय कार्ड बनाने के संबंध में, शहरी क्षेत्र के लुथेरन मिशन हाता शांति नगर की जुलियानी लकड़ा ने अपनी जीएनएम की पढ़ाई पूरी कर चुकी पुत्री के लिए विकलांग कोटा के तहत नौकरी देने के संबंध में, गुमला सरनाटोली के रंजीता बा ने अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने के संबंध में, कोटाम पंचायत के लुटो गांव की अफसाना खातून ने लुटो आंगनबाड़ी सेविका का चयन में गड़बड़ी के संबंध में, गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 के निवासियों ने अम्बेदकर नगर खड़िया पाड़ा क्षेत्र में विगत दो वर्षों से सप्लाई नल का पानी नहीं मिलने की शिकायत के संबंध में एवं करौं दी गांव की सुनिता देवी ने अपनी आíथक स्थिति कमजोर होने के कारण रोजगार मुहैया कराने का उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी